ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा पंडरिया: इंटक का धरना प्रदर्शन एम डी के आश्वासन पर समाप्त।

इंटक का धरना प्रदर्शन एम डी के आश्वासन पर समाप्त

कवर्धा – असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक का श्रमिक हितों की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना छेत्र में चल रहा था ,जिसे प्रबन्ध संचालक के आश्वासन पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समाप्त करने की घोषणा किया गया । असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन परसवारा चौक पर किया जा रहा था जिसके परिप्रेक्ष्य में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजू तिवारी के नेतृत्व में इंटक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल 27 जुलाई को शक्कर कारखाना प्रबन्ध संचालक सतीष पटले से कारखाना में मुलाकात कर उन्हें श्रमिक की समस्याओं के निराकरण के लिए 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के धरना स्थल पर कारखाना के प्रबंध संचालक को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने अवगत कराया कि इंटक की माँग है कि कारखाना अधिनियम के अनुसार शक्कर कारखाना में श्रमिकों का अतिकुशल, कुशल ,अर्धकुशल एवं अकुशल कार्यो के आधार पर वर्गीकरण कर पारिश्रमिक दिया जाए एवं पेराई सत्र में रविवार का अवकाश पर पारिश्रमिक दिया जाए । सुरक्षा श्रमिको को कारखाना श्रमिक का दर्जा दिया जाए एवं सुरक्षा श्रमिको के पारिश्रमिक पर बेवजह कटौती रोका जाए । कारखाना में जाला सफाई का टेंडर निरस्त कर जाला सफाई का कार्य कारखाना श्रमिक से लिया जाए एवं योग्यता के अनरूप स्थानीय श्रमिक से कार्य लेकर स्थानीय ठेकेदारों को वरीयता दी जाए साथ ही कारखाना निर्माण के लिए भूमि देने वाले श्रमिको को नियमित किया जाए । पेराई सत्र 2020- 21 में कारखाना को आर्थिक छति पहुचाने के उद्देश्य से आवश्यकता से अधिक शक्कर बोरी, चुना एवं केमिकल खरीदी कि जांच कर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही कि जाए। इंटक के मांग पर प्रबन्ध संचालक ने कहा कि समस्त मांगे श्रमिक एवं कारखाना हित मे है जिसे अविलंब पूर्ण किया जाएगा तथा मांग पूर्ति शीघ्र नजर आएगी उन्होंने कहा कि इंटक का मांग पत्र सुझाव के रूप में है जिस पर क्रमशः अमल किया जाएगा। प्रबन्ध संचालक के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा मंच पर किया गया । इस अवसर पर असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, प्रदेश सचिव सतीश त्रिपाठी ,जिला मीडिया प्रभारी राकेश धुर्वे ,जिला सचिव पवन बंजारे , बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष सुशील मानिकपुरी , पंडरिया नगर अध्यक्ष शिवा बाँधवे, इमरान खान पत्रकार ,पालन सिंह , अमित ध्रुवे, नारायण श्रीवज़ ,शहजादा खान, जलेश्वर वैष्णव ,भरत मरावी ,पालेश यादव रति चन्द्रवँशी, रज्जु यादव ,सन्तोष चन्द्रवँशी , सन्तोष साहू , नारयण साहू , भगत जांगड़े , सन्तोष निर्मलकर , छत्रपाल साहू , धनेश्वर के साथ बड़ी संख्या में इंटक कार्यकर्ता एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page