अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजयुमो बोड़ला ने सौंपा ज्ञापन

अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजयुमो बोड़ला ने सौंपा ज्ञापन

बोड़ला : भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बोड़ला द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निर्देशानुसार और भाजयुमो जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह और मंडल अध्यक्ष बरसाती वर्मा के मार्गदर्शन में अघोषित विद्युत कटौती के लिए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री अरविंद वर्मा ने बताया कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के लिए अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ करने की वायदा की थी परन्तु जब से सरकार बनी है तब से बिजली बिल हाफ तो नहीं हुआ परन्तु बिजली कटौती कर बिजली हाफ हो गया है , आज मुश्किल से 8-10 घंटा ही बिजली ही रहता है।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया कि आज किसान अघोषित बिजली कटौती के कारण त्रस्त है इस कटौती के कारण फसल भी क्षतिग्रस्त हो रहा है और ट्रांसफार्मर खराब होने की स्तिथि में 1-2 माह में भी ट्रांसफार्मर किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है , लो – वोल्टेज की समस्या के कारण मोटर पंप नहीं चल पा रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा बोड़ला मंडल ने क्षेत्र में हो रहे अघोषित बिजली कटौती,लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर की कमी से हो रहे समस्याओं को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन अगर कुछ दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी। ज्ञापन देने पहुंचे मंडल उपाध्यक्ष काशी राम उइक,मंडल महामंत्री राजेश साहू जिला मंत्री अरविंद वर्मा, जिला सह कोषाध्यक्ष सुनील मानिकपुरी,जिला कार्यकारणी सदस्य संदीप गुप्ता,मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप धुर्वे,नीलेश चंद्रवंशी,संजय वर्मा,शिवम् केसरवानी,अजित पाठक,यश धुर्वे,चंद्रिका निर्मलकर,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।