ChhattisgarhKabirdham
बदौरा स्थित बीट गार्ड क्वार्टर का उपयोग ना होने से नष्ट होते दिख रहा है पढ़ें पूरी खबर

बदौरा स्थित बीट गार्ड क्वार्टर का उपयोग ना होने से नष्ट होते दिख रहा है पढ़ें पूरी खबर

AP न्यूज : मिली जानकारी के अनुसार पंडरिया वन परीक्षेत्र पूर्व अंतर्गत बदौरा स्थित बीट गार्ड क्वार्टर नष्ट होते दिख रहा है बदौरा के इस बीट गार्ड क्वार्टर में सालों से कोई नहीं रहता है जिसके चलते क्वार्टर में झाड़ियां पेड़ उग गई है कुछ दिनों में लगता हैं आवास भी नष्ट हो जाएगा, दरअसल वनों की सुरक्षा के लिए बीट गार्डन या अन्य कर्मचारी के लिए रहने के लिए क्वार्टर को लाखों रुपए खर्च कर बनवाया गया था जोकि अब पूरी तरह नष्ट होते दिख रहे हैं।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट



