कवर्धा:जीवनदीप समिति में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कमर्चारियों की मांगों को लेकर कलेक्टर से मिले : आनंद सिंह

कवर्धा:जीवनदीप समिति में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कमर्चारियों की मांगों को लेकर कलेक्टर से मिले आनंद सिंह

कवर्धा :- कोरोना काल मे अपना बहुमूल्य योगदान देकर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समूचे जिले व प्रदेश में दिन रात काम करते हुए सेवा देने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जिसमे आया, स्वीपर, वॉचमैन, चौकीदार, वार्डबॉय, एम्बुलेम्स ड्राइवर, लेब टेकनिसियन, एक्सरे टेकनिसियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वॉचमैन व अन्य कमर्चारियों कार्यरत हैं, जिनकी वेतन 2 हजार से 5 हजार तक है, जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत गम्भीर है, जबकि महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है ऐसी स्थिति में इन छोटे कमर्चारियों की मांगों को लेकर आनंद सिंह के द्वारा कबीरधाम कलेक्टर से इनके हक के लिए ज्ञापन देते हुए इन निम्न बिन्दुओ पर मांग रखी गई है।

आनंद सिंह ने बताया कि इन कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है ऊपर से महंगाई चरम पर है, पेट्रोल से लेकर राशन सभी चीजों के दाम चरम सीमा पर हैं ऐसे में 2-3 हजार रुपये महीने में काम करने वाले कर्मचारी अपना घर कैसे चलाएंगे, ये कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्य करते हैं यहाँ तक के ये कोरोना टेस्ट भी करते हैं, जब कोरोना काल का भयावह रूप था तब इन्होंने दिन रात अपनी सेवा दी है, छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में जीवन दीप समिति में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन कलेक्टर दर में दिया जा रहा है, मेरी मांग है कि इन चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत कर्मचारियों को हमारे कबीरधाम जिले में कलेक्टर दर में वेतन दिया जाए।
