

Image Source : PTI
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5368 नए मरीज मिले और 204 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 11 हजार 987 हो चुके हैं। राज्य में अबतक 9026 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 87 हजार 681 लोगों का इलाज चल रहा है।
Maharashtra recorded 5,368 new COVID-19 cases and 204 deaths in the last 24 hours, taking total number of cases to 2,11,987 and death toll to 9,026: Number of active cases stands at 87,681. Recovery rate among the patients is 54.37%: State Health Department pic.twitter.com/jojIS5cEsG
— ANI (@ANI) July 6, 2020
औरंगाबाद में 10 से 18 जुलाई तक लागू होगा सख्त लॉकडाउन
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 10 जुलाई से सख्त प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन को लागू किया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस चरण का लॉकडाउन नौ दिनों का होगा और कुछ उद्योगों के कामकाज पर भी यह लागू होगा। इस अवधि के दौरान केवल जरूरी सेवा को इजाजत दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के इस जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नागरिकों की मांग तथा विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘10 जुलाई से 18 जुलाई के बीच लॉकडाउन रहेगा। यह कड़ा लॉकडाउन होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के लिए आम जनता ने मांग की थी लेकिन उद्योग, कारोबारी और अन्य हितधारकों तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बात करने के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस अवधि में उद्योग बंद रहेंगे। लेकिन प्रशासन लॉकडाउन के दौरान दवा उद्योग तथा अन्य इकाइयों का कामकाज जारी रखने के लिए रणनीति बनाएगा।’’
लॉकडाउन के बारे में पूछे जाने पर निगम आयुक्त ने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान केवल दूध की दुकानों को खुलने की अनुमति होगी, बाकी सारी चीजें बंद रहेंगी। पेट्रोल पंप सीमित समय के लिए खुलेंगे।’’
