लगातार बिजली कटौती से परेशान है जनमानस,समस्या का समाधान ना होने पर समस्याओं को देखते हुए ABVP पांडातराई ने बिजली ऑफिस का किया घेराव

लगातार बिजली कटौती से परेशान है जनमानस,समस्या का समाधान ना होने पर समस्याओं को देखते हुए ABVP पांडातराई ने बिजली ऑफिस का किया घेराव

Ap news पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के द्वारा बड़ी संख्या में बिजली ऑफिस का घेराव किया गया| बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नगर से गुजर कर ऑफिस का घेराव किया जिसमें 1 घंटे तक नारेबाजी करते हुए व पुलिस प्रशासन से जुमा झप्पी भी हुआ,इस बीच बारिश भी होने लगी फिर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीगते हुए व नारेबाजी करते हुए बैठे रहे।

नगर मंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर ने बताया की 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति का घोषणा किया गया था किंतु पांडातराई मड़मड़ा ,कुसुमघटा सब स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में बिजली कटौती की लगातार समस्या सामने आ रही है हल्की हवाएं ,बारिश होने पर घंटो- घंटो तक बिजली को बंद कर दिया जाता है जिसे आम जनता ग्रामवासियों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,ऐसी स्थिति में तो किसान भाइयों को सिंचाई की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी ने बताया कि डोगरिया ,चारभाटा फिटर इतना खराब स्थिति में है कि हल्की बारिश होने पर घंटो -घंटो बिजली बंद कर दिया जाता है जिसे आम जनता को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है विगत 1 सप्ताह से लगभग लगातार 7 घंटे 8 प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति ठप रहती है कार्यकर्ताओं के द्वारा 11 सूत्री मांग रखी गई है आने वाले दिनों में यदि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हजारों की संख्या में कार्यपालन अभियंता के कार्यालय को घेरने के लिए बाध्य होगी। इसमें उपस्थित पंडरिया ब्लाक कार्यपालन अभियंता अधिकारी व नयाब तहसीलदार बीच आए इसी बीच में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को उनके बीच रखा जिसे सभी समस्याओं का बहुत जल्द ही समाधान होने का आश्वासन दिया है। कार्यपालन अभियंता अधिकारी ने 5 दिन के अंदर बिजली की समस्या का हल हो जाएगा ऐसा आश्वासन दिया है ,इस बीच उपस्थित नगर मंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर, पूर्व नगर मंत्री युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण चंद्रवंशी, नगर सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी, शेषनारायण चंद्रवंशी, अकाश वर्मा ,मिथलेश साहू, घनश्याम राजपूत ,सचिव ध्रुव, संजय साहू, बिट्टू बंजारे ,टीकाराम चंद्रवंशी ,देवा चंद्रवंशी, टेकचंद बंजारे ,राकेश बघेल, शिवानंद चंद्रवंशी ,यशवंत नवरंग, देवचरण साहू ,नीलकमल, सरवन ,लक्ष्मण यादव, बबलू चंद्रवंशी, मनोहर पटेल, अनिल विश्वराज ,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट




