बोड़ला नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित टोल नाका शेड का कार्य पूर्ण होने के बाद भी मजदूरी का अभी तक 57535 रू नहीं हो पाया भुगतान


बोड़ला : कबीरधाम जिले के बोड़ला नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित टोल नाका शेड का कार्य पूर्ण होने के बाद भी मजदूरी का अभी तक 57535 रू भुगतान नहीं हो पाया वहा कार्यरत रामदास पटेल ने बताया कि बनवाने वाले ठेकेदार विशाल वाहुल पिता सीताराम वाहुल पता कन्हैया सीएससी रूम नंबर 202 गणेश नगर शिवाई थाने मुंबई महाराष्ट्र का निवासी है, जिसने लॉक डाउन होने के कारण कार्य अधूरा छोड़कर चला गया था जो दुबारा यहां नहीं आया जब बनाने वाले मजदूर ने फोन से संपर्क किया तो बार-बार घुमाया जा रहा है।
बनाने वाले मजदूर रामदास पटेल पिता पुनऊ पटेल राजा नवागांव थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम का निवासी है जो मजदूर लेकर स्वयं काम किया है जिसको ठेकेदार द्वारा बार-बार घुमाया जा रहा है एवं मजदूरी भुगतान को लेकर बनाने वाले मजदूर ने ,जिलाधीश, जिला पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी बोड़ला ,जिला कबीरधाम को सूचना दिया गया है।

