कोरोना वैक्सीन के संबंध में लोगों के बीच भ्रांतियां मिटाने को लेकर शासकीय हाई स्कूल बैरख प्राचार्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं शिक्षकों की टोली गांव में घूम कर ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए किया जागरूक

कोरोना वैक्सीन के संबंध में लोगों के बीच भ्रांतियां मिटाने को लेकर शासकीय हाई स्कूल बैरख प्राचार्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं शिक्षकों की टोली गांव में घूम कर ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए किया जागरूक

बोड़ला : कोरोना वैक्सीन के संबंध में लोगों के बीच भ्रांतियां मिटाने को लेकर ग्राम पंचायत बैरख में कोरोना वायरस(covid-19) संक्रमण से बचाव रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 18 + उम्र एवं 45 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का कार्य ग्राम पंचायत के शिक्षकों एवं ग्राम पंचायत बैरख के सरपंच के द्वारा घर घर जाकर जागरूकता लाने का कार्य किया गया। और ग्राम के ग्रामीणजनों को टीकाकरण का महत्व को समझाया गया और किस प्रकार से वैक्सीन लगवाने से खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है ये सभी को बताया गया

शास.हाई स्कूल-बैरख के प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने लोगो को कहा कि आप लोग वैक्सीन लेने से नहीं कतराएं। क्योंकि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना के रोकथाम में वैक्सीन को कारगर बताते हुए ग्रामीणों के बीच कहा कि निडर होकर वैक्सीन लें। इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कहा कि आप भी वैक्सीन लें और ग्रामीणों को भी लेने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि कोरोना को हराने का यह बेहतर विकल्प है। जब बड़े-बड़े चिकित्सकों का कहना है कि यह सुरक्षित है तो फिर डरना किस बात की। युवाओं से भी ग्रामीणों को समझाने व मन में उत्पन्न भ्रातियां को दूर करने में सहयोग देने की अपील की। सुरक्षा के लिए इंजेक्शन लेना जरूरी है।
वैक्सीनेशन दल के सहयोग के लिए शास.हाई स्कूल-बैरख के प्राचार्य सोहन कुमार यादव,शिक्षक परमेश्वर सोयाम,एवं ग्राम पंचायत बैरख के सरपंच श्याम मसराम के द्वारा स्कूल पारा, बीच पारा,नीचे पारा घर-घर जा कर ग्रामीणों को टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।
