पुलिस प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थियों ने अपने मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ पुलिस2021 के प्रतीक्षा सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है उन्होंने रायपुर पहुच कर सौपा ज्ञापन, सभी अभ्यर्थियों ने मांग पत्र लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निवास स्थान पर पहुचे और अपने पुलिस चयन का प्रतीक्षा सूची में आए अभ्यर्थियों का नाम चयन सूची में लाने के लिए आग्रह निवेदन किया,इसमे सभी प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थि गण उपस्थित रहे,आरक्षक जीडी तथा चालक भर्ती को चयन सूची में लाने की मांग है यह वैकेंसी 2017-18 में निकला था और इसमे वर्तमान में बहुत से अभ्यर्थियों की उम्र 31 हो गई इसके कारण आने वाले वैकेंसी में इनका चयन हो पाना मुश्किल है जो इनके लिए कस्टदायी होगा इसलिए इस प्रतीक्षा प्रक्रिया को चयन करने का आग्रह किया गया है।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट