महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 2 लाख के पार पहुंचे, 24 घंटे में 295 की मौत


Image Source : AP
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले आज शनिवार (4 जुलाई) को 2 लाख के पार पहुंच गए। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 200064 हो गए हैं, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 8671 पहुंच गया है। महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,074 नए मामले सामने आए हैं जबकि 295 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,00,064 हो गई है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,671 तक पहुंच गया है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 83,295 है।
Maharashtra reported 7,074 COVID-19 cases and 295 deaths in the last 24 hours, taking total number of cases to 2,00,064 and death toll to 8,671. Number of active cases stands at 83,295: State Health Department pic.twitter.com/1khzthSUgi
— ANI (@ANI) July 4, 2020