ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की भुखमरी गरीबों के लिए अभिशाप -चोवा साहू


कवर्धा। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नेतराम जंघेल, जिला मीडिया प्रभारी चोवा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष लोहारा रामचरण पटेल, पार्षद अंजू पटेल ने कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के मदद के लिए सुखा राहत राशि किया वितरण। जिसमें उन्होंने ग्राम बैगापारा और नरोधी पहुँचकर वहाँ के अति विशेष पिछड़ी जनजाति एवं ग्रामवासियों को खाद्य सामग्री प्रदान किये। चोवा साहू ने बताया कि कोरोना महामारी से जो मृत्यु हो रहा वह तो एक पक्ष है, साथ ही दूसरी ओर लॉकडाउन की वजह से जो गरीब तबके के लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं, जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। ऐसे लोग मुखमरी के शिकार हो रहें हैं। ऐसे में कम से अपने आसपास निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना हमारा परम कर्तव्य है