Chhattisgarhखास-खबर
शराब होम डिलीवरी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश…सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी डिलीवरी, दोपहर में ही आबकारी मंत्री ने कहा था विचार कर रही सरकार और देर शाम तक आदेश भी जारी हो गया, पढ़िए पूरा…


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब होम डिलीवरी के लिए आदेश जारी कर दिया है। आज ही सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस कहा था कि सरकार शराब होम डिलीवरी के संबंध में विचार कर रही है। थोड़ी देर बाद सरकार ने आदेश जारी कर दिया।
आबकारी मंत्री लखमा ने तर्क दिया है कि लॉकडाउन की वजह से शराब दुकान बंद है। लोग अन्य राज्यों से शराब की तस्करी कर रहे हैं। शराब की जगह स्पिरिट व अन्य चीजों का सेवन कर रहे हैं। इसलिए शराब की होम डिलीवरी सर्विस शुरू करने के बारे में सरकार विचार कर रही है। माना जा रहा है कि सोमवार से ये सर्विस शुरू हो सकती है।