कोरोना महामारी मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ छ.ग लक्ष्मण राजपूत ने वृक्ष रोपण करके लोगों को वृक्ष लगाने हेतु अपील किया..

कोरोना महामारी मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ छ.ग लक्ष्मण राजपूत ने वृक्ष रोपण करके लोगों को वृक्ष लगाने हेतु अपील किया..
बेमेतरा: प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ लक्ष्मण राजपूत ने पुरे देश दुनिया की गंभीर हालत को देखते हुए फैसला लिया,कि जिस तरह से आज आक्सीजन की कमी हो रही है परेशानी तकलीफ आ रहा है उसका कारण शुद्ध वायु आक्सीजन नहीं मिल पाने के वजह से इसलिए हमने लक्ष्य किया है कि अधिक से अधिक पेड़ वृक्ष लगाए | सभी को कहे एक -एक वृक्ष पेड़ लागए|पर्यावरण को स्वच्छ शुद्ध साफ रखना है तो मात्रा एक उपाय है शुद्ध वायु आक्सीजन चाहिए तो हम सभी को एक एक वृक्ष पेड़ लगाने की संकल्प लिजिए ताकि हम शुद्ध साफ वायु आक्सीजन ले सके| मुझे चिंता है देश प्रदेश दुनिया इस गंभीर परिस्थिति में गुजर रहे हैं भगवान इसे जल्द ठीक कर दें मैं मंगल कामना करता हूं,सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें मास्क लगाना जरूरी है| घर पर रहें सुरक्षित रहें ,साबुन से हाथ धोइए दो मिनट लगभग दो गज की दूरी बनाकर रहिए| शुद्ध साफ वायु आक्सीजन मिलें इसलिए सबसे पहले मै दो वृक्ष पेड़ लगाया है|