ब्लाक कांग्रेस सेवादल ने संस्थापक के जन्मदिन को कोविड सेंटर में मास्क वितरण कर मनाया


गंडई। भयंकर महामारी कोरोना पार्ट दो में आए विनास को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल के आदेशानुसार सेवादल के संस्थापक श्री सुब्बाराव हांडिकर के जन्मदिन को ब्लाक कांग्रेस सेवादल ने सद्भभावना पूर्वक मानते हुए उन्हें याद कर नमन करते हुए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड सेंटर में जाकर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डॉ.प्रशांत सोनी एवं स्टॉफ नर्स की उपस्थिति में कोविंड मरीजों को मास्क वितरण के लिए कहा,इस दौरान सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष विश्वराज ताम्रकार, उपाध्यक्ष हेमन्त सोनी, शिवेन्द्र नामदेव, रंजीत रजक आदि उपस्थित रहे , इस जन्मदिन के बारे में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जिला जितेन्द्र सिंह भाटिया ने बताया कि के प्रदेश सेवादल के आदेश और कोविंड नियम का पालन करते हुए सादगीपूर्ण मानने कहा गया था जिसे हम सबने उसी तरह मनाया जिसका
डॉ.सोनी और स्टॉफ नर्स सहित कोविंड मरीजों ने सेवादल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विश्वराज ताम्रकार
कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष छुईखदान गंडई