राजधानी रायपुर में नए निर्देशों और रियायतों के साथ आगे बढ़ सकता है लॉक डाउन


रायपुर – राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में एक सप्ताह का लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के जिलों में एक ओर बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा एवं रायगढ़ में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर रायपुर, दुर्ग व राजनांदगाव सहित प्रदेश के हॉटस्पॉट शहरों में लॉकडाउन से संक्रमण पर लगाम लगा है, इसके चलते प्रदेश के जिलों में जिला कलेक्टरों के माध्यम से लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन के मामले ज्यादा आ रहे हैं, इसलिए माना जा रहा है अभी लॉकडाउन पूरी तरह से खोलने का सही समय नहीं है। वरिष्ठ चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना का पीक आया है या आने वाला है यह अभी बता पाना संभव नहीं है किन्तु प्रदेश के लोगों को अभी लॉकडाउन का पालन कराना ही सहीं रहेगा।* *अचानक बाजारों को खोल देना सहीं नहीं रहेगा। इससे संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ आ सकती हैं।जानकारी के मुताबिक 6 मई से नए निर्देशो एवं रियायतों के तहत आगे बढ़ने वाले लॉकडाउन में दोपहर 2 बजे तक किराना, फल, सब्जी, दूध सहित पेट्रोल पंप व मेडिकल को बंद से अलग रखा जा सकता है।