BIG NewsChhattisgarhKabirdham

कबीरधाम जिले के पत्रकार संगठन ने टेलीविजन के पत्रकार रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि अर्पित की – पत्रकार संघ कबीरधाम

कबीरधाम: पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई |हमारे देश के एक और पत्रकार साथी इस दुनिया से अलविदा हो गए है जिसको लेकर अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम छ .ग के समस्त सदस्य पदाधिकारी के तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान ऐसे समय में उनके परिवार जनों को भगवान शक्ति दे और हमारे साथी स्वर्गीय रोहित सरदाना को अपने चरणों में स्थान दे| बता दे कि टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार और (आज तक) चैनल के एंकर रोहित सरदाना अब इस दुनियां में नहीं रहे। बताया जा रहा है,कि रोहित कोरोना से पीड़ित हो गए थे। मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। अचानक इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उन्हें नही बचाया जा सका। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था| कबीरधाम जिले के इन पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए निर्मल सलूजा, प्रकाश वर्मा,दीपक मिश्रा,उमेश शर्मा ,सुरेश गुप्ता, धनेश्वर नाथ योगी,यशवंत ठाकुर,अशोक मानिकपुरी, देवेंद्र चंद्रवंशी, आदिल खान, पारष शर्मा, रूपेश चंद्रवंशी,बसंत नामदेव,महादेव सोनी, राजू दास, सत्यम शिवम सुंदरम (विधिक सलाहकार) ऑफिस प्रभारी रोहित निर्मलकर,मीडिया प्रभारी दीप्ति सोनू ,टिकेश प्रसाद साहू ,सुरेश श्रीवास्तव,सतीश तंबोली,पप्पू पद्मराज ठाकुर,विनोद निर्मलकर विकास सोनी,सोनू उपाध्याय पप्पू रसीद खान,सूर्या गुप्ता,आयुष वर्मा, केशरी नंदन तिवारी , श्याम टंडन,रोहित ठाकुर,अमन ठाकुर,आशीष सोनी,जितेंद्र पंडरिया,नरसिंग निर्मलकर, विनोद निर्मलकर,मनोहर नेताम,तुकेश्वर कौशिक,अर्जुन पटेल,ओमप्रकाश निर्मलकर,संजू यादव,सुनील कुमार वर्मा,पवन तिवारी,राजू रबेली ,चंद्रकुमार,राजेंद्र चंद्रवंशी ,अनिल लूनिया,चैन चंद्राकार,सुरज चंद्राकार,अनिल दानी,समयलाल तंबोली,पदामराज टंडन,राजेंद्र नामदेव ,वीरेंद्र अनंत,रूपेश महोबिया,तुलेश कुमार,जलेश साहू, रिबेल निर्मलकर, सौरभ नामदेव, मयंक गुप्ता ,आदित्य श्रीवास्तव, जितेंद्र कश्यप,आशु चंद्रवंशी ,टीकम निर्मलकर ,बहादुर सोनी, विक्की अग्रवाल, कोमल निर्मलकर, जिले भर के पत्रकार बंधु ने श्रद्धांजलि अर्पित की|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page