श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, CRPF का अधिकारी शहीद, एक आतंकवादी ढेर


Image Source : PTI
श्रीनगर: श्रीनगर के हजरतबल इलाके के मालबाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में जहां सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया वहीं एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। करीब दो से तीन आतंकियों के होने की खुफिया सूचना के आधार पर रात में पुलिस एसओजी और सीआरपीएफ ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में इस ऑपरेशन को लॉन्च किया।
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर हो गया। वहीं इस एनकाउंटर के दौरान सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर स्थल पर फायरिंग रूक चुकी थी और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी था।
On a specific police input, an operation was launched at the outskirts of Srinagar city by police Special Operations Group (SOG) and CRPF. One terrorist killed. De-induction taking place: DG J&K Police Dilbag Singh (file pic) pic.twitter.com/TZaZ2H2tFh
— ANI (@ANI) July 2, 2020



