चिल्फ़ी बार्डर में जानवरो से भरी ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ा, तस्करी कर ले जा रहे थे कत्लखाना, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत तब जाकर हुई कार्यवाही

चिल्फ़ी बार्डर में जानवरो से भरी ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ा, तस्करी कर ले जा रहे थे कत्लखाना, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत तब जाकर हुई कार्यवाही

बोड़ला / चिल्फी घाटी:- कवर्धा जिले के बॉर्डर चील्फ़ी घाटी में ग्रामीणों ने जानवरो से भरी ट्रक को पकड़ा बता दे कि ट्रक में ठूस ठूस कर भैसों को भर के रायपुर से जबलपुर कि ओर कत्लखाना कि ओर ले जा रहे थे ।वही चील्फ़ी के ग्रामिणों को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक CG 04 J B 7649 में पशु तसकरी कर कतलखाने ले जाया जा रहा है इस दौरान ग्रामीण की सजगता से गाड़ी को रूकवाया गया उनसे पूछताछ किया गया इस बात को सूचना चील्फ़ी थाने में देने के बाद भी गाड़ी थाने से एक किलोमीटर आगे भाग जाने के बाद दौड़कर पकडा गया।

ग्रामीणों की माने तो इस तस्करी के मामले की जानकारी चील्फ़ी पुलिस दी गयी पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी बाद ग्रामीणों के दबाव में फिर मजबूरी वश पर कार्रवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ा और 3 आरोपियों को कार्यवाही कर रिमांड पर खेल भेज दिया गया।वही ट्रक मे 21 नग भैंस को बिना किसी कागजात के कत्लखाने ले जा रहे थे वही ग्रामीणों की मदद से भोरमदेव के गौशाला में व्यवस्थित छोड़ दिया गया है।
विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल और गौ सेवा समिति पहुँचे चिल्फी

वहा पर उपस्थित युवाओं ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल एवम् गो सेवा समिति बोड़ला और ग्राम वासी चिल्फी के संयुक्त प्रयासों से आज चिल्फी में गो तस्कर करने वाले वाहन में 22 भेंस सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार के जेल भेजा गया है आरोपी 1 एजाज कुरैशी 2 नवाब कुरैशी 3 दीपक राजपूत ये गो तस्कर रायपुर से जबलपुर जा रहे थे जिसकी जानकारी मिलते ही गो सेवा समिति एवम् बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया तथा उचित कार्यवाही की मांग की फिरहाल भेसो को भोरमदेव गोशाला में व्यवस्थित रखा गया है।