BIG NewsChhattisgarhKabirdham

मनरेगा योजना के तहत मुर्दे ने किया काम, लेकिन सड़क अधुरा पैसा पूरा फर्जी हाजरी भरकर भारी भरकम राशि गबन अनियमितता कि जाँच करने बाबत ग्राम वासियों ने खोला मोर्चा

मनरेगा योजना के तहत मुर्दे ने किया काम, लेकिन सड़क अधुरा पैसा पूरा फर्जी हाजरी भरकर भारी भरकम राशि गबन अनियमितता कि जाँच करने बाबत ग्राम वासियों ने खोला मोर्चा


रुसे, कवर्धा : कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत रूसे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहा मनरेगा योजना के तहत मुर्दे ने किया काम लेकिन सड़क अधुरा पैसा पूरा फर्जी हाजरी भरकर भारी भरकम राशि गबन अनियमितता कि जाँच करने बाबत ग्राम वासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम को सौपा ज्ञापन।


इस पुरे मामले के बारे मे ग्राम के पंच दिलीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि, यह सन्दर्भ सुचना के अधिकार के तहत मिली गयी जानकारी के अनुसार शिकायत किया गया है।विषयांतर्गत लेख है कि ग्राम पंचायत रूसे में मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण हेतु 9.8 लाख स्वीकृत हुआ या जिसकी लम्बाई 98 चौडाई 93 मीटर बनाया था जो कि फिर 40.50 मीटर कार्य किया गया बाकि कार्य JCB मशीन से खोदाई किया गया कार्य को फर्जी हजारी भर कर राशि गमन कर लिया है । एवं कारीमाटी रोड से जलदा जलाशय तक 1200 सड़क निर्माण हेतु 9.40 लाख रु. स्वीकृत हुआ था, जिसमें सिर्फ 550 मि. सड़क निर्माण किया गया है लेकिन 650 मि. कार्य कि राशि फर्जी हाजरी भरकर पूरा गबन कर लिया है। जबकि देश प्रदेश में कोरोना संकट काल में केंद्र और राज्य सरकारे मनरेगा योजना को ग्रामीण मजदूरों के लिए वरदान बता रही है । तब इस मनरेगा योजना में दो (2) मुर्दे को भी मजदूरी ग्राम पंचायत रूसे दवारा दिए जाने और 5 दिन, 4 दिन कि मजदूरी राशि भुगतान भी कर दिया है ।1- राजकुमार पिता भागीरथी साहू 5 दिन राशि 625 /- सड़क निर्माण में भुगतान किया गया है । 2- सोनकुवर पति कलीराम बंजारे को 4 दिन 420 /- तालाब गहरीकरण राशि खाते में ट्रांसफर किया गया है। सरपंच इंजिनियर सचिव रोजगार सहायक कि चौकड़ी ने वो कर दिखाया है जी काम को करने के किये आम इन्सान सौ बार सोच विचार करेगा लेकिन इन लोगों को क्या फर्क पड़ेगा । सडक निर्माण कार्य में 1200 मि.

सड़क कि राशि फर्जी हाजरी भरकर इकार दिया है । इंजिनियर साहब तो बिना देखे मूल्यांकन बड़ी राशि लेकर कर दिया | इसी प्रकार तालाब गहरीकरण में चारो कि चौकड़ी ने मुर्दे द्वारा कार्य कराया और JCB मशीन में तालाब खोदाई कार्य किया गया, कार्य को फर्जी हाजरी भरकर गबन कर लिया है। ग्रामवासी प्रतिनिधि, के द्वारा मरेगा योजना में निर्माण कार्य के नाम पर चल रही भराशाही कि शिकायत 07/08/2020 को एवं 13/08/2020 को किया गया था जिसकी जाँच हेतु आपके द्वारा शिकायत कि जाँच हेतु आदेशित किया गया था लेकिन जाँच अधिकारी ने सरपंच इंजिनियर, सचिव रोजगार सहायक

चौकड़ी जोड़ी को बचाने के नाम पर मोटी रकम लिया होगा इसलिए अभी तक कोई प्रकार कि जाँच नहीं किया

हैं। अतः ग्राम वासियों ने उनसे निवेदन किया की मुर्दे के नाम पर से राशि एवं अधूरे कार्य सडक कि पूरी राशि फर्जी हाजरी भरकर गबन करने वाले चासे चौकड़ी जोड़ी के द्वारा किया गया राशि गबन कि जाँच हेतु समक्ष जिला स्तरीय अधिकारियों कि टीम गठन कर निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे।

Related Articles

One Comment

  1. अब आगे कुछ कार्यवाही होगी या कागजों मै खाना पूर्ति…? फर्जीवाड़े के खिलाफ…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page