
गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी पश्चिम बंगाल में तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टिकरण के थ्री टी मॉडल पर सरकार चला रही हैं लेकिन केंद्र में मोदी जी विकास, विश्वास और व्यापार के थ्री वी के मॉडल पर सरकार चला रहे हैं।