पंडरिया:ग्राम पंचायत भरेवापारा मे पक्की मार्ग ना होने से ग्रामीण है परेशान|

पंडरिया:ग्राम पंचायत भरेवापारा मे पक्की मार्ग ना होने से ग्रामीण है परेशान|
पंडरिया: ग्राम पंचायत भरेवापारा में पक्की रास्ता ना होने की वजह से ग्रामीणों को दिक्कत एवं अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के सीजन में बहुत ही कम मात्र में मरम्मत कार्य किया गया था,जोकि अधिक मात्रा में बारिश होने से थोड़ा बहुत मरम्मत कार्य किया गया था वह भी बह गया| बारिशों के दिनों में तो बस्ती अंदर जाना तो बहुत ही मुसीबत हो जाता है| और बस्ती अंदर जाने के लिए दूसरा मार्ग नहीं है| और थोड़ा सा बारिशों होने से वाहन चलाने में समस्याएं उत्पन्न होती है| और बहुत से लोग तो कीचड़ में भी गिर भी जाते हैं| जैसे-जैसे गर्मियों का सिजन आता है तो धूल अधिक उड़ता है|जिससे ग्रामवासी है परेशान|