BIG NewsINDIATrending News
कश्मीर के बडगाम में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, कोई हताहत नहीं


Image Source : PTI
श्रीनगर: कश्मीर के बडगाम के चिटगाम इलाके में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। आतंकियों ने अंडर बैरल ग्रेनेड लाउंचर (UBGL)से आर्मी कैंप को निशाना बनाया लेकिन गनीमत रही कि UBGL कैंप के बाहर गिरा। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आर्मी ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अंडर बैरल ग्रेनेड लाउंचर से आतंकवादियों ने चिटगाम स्थित 50 राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाया।
As per reports, a UBGL (Under Barrel Grenade Launcher) was fired at 50 Rashtirya Rifles camp Chattergam. The UBGL fell outside the camp. No injuries reported. Area cordoned and search started: SSP Budgam#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) June 29, 2020