ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कोविड-19 टीकाकरण शिविर में भाजपा मण्डल पिपरिया के अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवंशी ने टीका लगवाने आये


कवर्धा। पथर्रा कोविड-19 टीकाकरण शिविर में भाजपा मण्डल पिपरिया के अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवंशी ने टीका लगवाने आये लोगो से कहा कि कोविड का टीका बिल्कुल सुरक्षित है”
वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगाने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना व समय समय पर हाथ धोना अनिवार्य है।टीकाकरण शिविर में उपस्थित सभी लोगों को टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया और सभी लोगों को गुलाल और हार पहना कर सम्मानित किया
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत पथर्रा के सरपंच रोशन सिह परिहार,अशोक चंद्रवंशी, बिसरु साहू,मुकंद साहू,पच्कौड़ साहू,राम्राजय परिहार एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मुख्य रूप से उपस्थित थे।