किसान अधिकार पदयात्रा का पंडरिया पहुंचने पर युवा कांग्रेस पंडरिया ने किया भव्य स्वागत|

किसान अधिकार पदयात्रा का पंडरिया पहुंचने पर युवा कांग्रेस पंडरिया ने किया भव्य स्वागत|

केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष नवीन जयसवाल के नेतृत्व में दिनांक 19/03/2021 को किसान अधिकार पद यात्रा का पांचवा चरण मोहगांव, रुसे से पांडातराई होते हुए पंडरिया में विशाल रैली और आम सभा के साथ समापन हुआ। पद यात्रा करते आ रहे कांग्रेस जनो का युवा कांग्रेस पंडरिया के द्वारा पंडरिया नगर के प्रारंभ मोतिंगपुर के पास भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभा में सम्मलित हुवे जिसमे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी जिला महासचिव मनीष शर्मा, युवा नेता सोनू यादव, युवा नेता देव शुक्ला, वैभव ठाकुर, एल्डरमैन अकबर खान,विनीत तिवारी, अजय देवांगन, भरत यादव, आशु साहू, बिट्टू यादव, शिवनारायण सारथी, नरेश धूलिया और सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।





