Sports
एकातेरिना को हराकर बोस्फोरस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची निखत जरीन

जरीन के अलावा 2013 के एशिया चैंपियन शिव थापा, सोनिया लाथेर और परवीन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शिव ने पुरुषों के 63 किग्रा में कजाखस्तान के समागुलोव बाघतियोव को 3-2 से हराया।