BIG NewsINDIATrending News
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना संक्रमित


Image Source : PTI
नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्त अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें home quarantine किया गया है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी।
सूत्रों ने बताया कि अभिषेक मनु सिंघवी को कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया। सूत्रों ने बताया कि अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद उन्होंने भी खुद सरकार के नियमों के मुताबिक खुद को घर पर आईसोलेट कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि अब अभिषेक मुन सिंघवी के बेटे सहित परिवार के अन्य सदस्य का भी कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस नेता संजय झा भी कोरोना संक्रमित पाए थे, अब वो पूरी तरह से ठीक हैं।


