BIG NewsChhattisgarh

अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, विदेशों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने विदेशों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने दिल्ली एवं हरियाणा में कॉल सेंटर चलाकर ठगी को अंजाम देते थे। नामी आॅनलाइन जॉब पोर्टल के साईड से डाटा चुराकर बेरोजगार युवकों से संपर्क करते थे।

जानकारी के अनुसार देश के युवकों/युवतियों कों विभिन्न पदों के पद पर जॉब ईंटरव्यू, रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, मास्टर एट्टीट्यूड टेस्ट, हॉयर मेनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटरव्यू प्रिपेशन ट्रेनिंग, फाईनल प्लेसमेंट के फीस के नाम पर पैसे की मांग कर ठगी को अंजाम देते थे।

स्काईप/ व्हाट्सएप में वीड़ियों कॉलिंग के माध्यम से फर्जी इंटरव्यू लेते थे। तीन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाईल नगदी 370000 रकम जब्त किया है। आरोपियों में साहिल अली पिता अली सुल्तान (23 वर्ष ) पालम विहार गुड़गांव हरियाणा,रफिउल इस्लाम पिता ताफीजुल सरकार (26 वर्ष)पालम विहार गुड़गांव हरियाणा, आलोक पाल पिता तेज सिंह (25 वर्ष) गुड़गांव हरियाणा शामिल है।

आरोपियों द्वारा फर्जी आईडी प्रूफ के माध्याम से अलग अलग सिम खरीद कर बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों द्वारा अलग – अलग जॉब की साइट से नौकरी के नाम से रजिस्टर्ड किए गए युवक युवतियों के डाटा को चुराकर पंजीकृत लोगों को फोन करके नौकरी के नाम पर झांसा देते थे। आरोपियों द्वारा नौकरी की विभिन्न वेबसाइट के नाम पर बेरोजगार युवकों को पंजीयन शुल्क ,ट्रेनिंग शुल्क एवं एड़वांस शुल्क एवं अन्य शुल्क के माध्यम से अलग – अलग खातों मे पैसे जमा कराते थे।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, सागर पाठक, मनोज नायक, अजय वारे, सत्येन्द्र परिहार सउनि अवधेश सिंह सायबर सेल से आरक्षक नवीन एक्का, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते, का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page