बालोद जिला के डौंडीलोहारा में आयोजित कार्यक्रम
मधुर साहित्य परिषद जिला बालोद द्वारा होली मिलन समारोह गायत्री प्रज्ञा पीठ डौंडीलोहारा मैं संपन्न हुआ डौंडीलोहारा तहसील इकाई के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम मधुर साहित्य परिषद जिला अध्यक्ष डॉ अशोक आकाश के मुख्य अतिथि मे संपन्न हुआ जिला स्तरीय साहित्यकारों की अपनी गरिमामयी उपस्थिति में संरक्षण मोहन चतुर्वेदी संपादक तिलक लागे देव जोशी गुलाब एवं देवनारायण नगरिया विशिष्ट अतिथि थे मां गायत्री की पूजा से प्रारंभ हुआ उ कक्त कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदित कवि गजेंद्र साहू एवं प्रवीण ठाकुर का जन्म दिवस समारोह से हुआ लोहारा इकाई सचिव लालेश्वर अरुणा भव के संचालन में सर्वप्रथम रंग एवं उमंग के त्योहार होली पर साहित्यकारों के विचार आमंत्रित किए गए संरक्षक मोहन चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त करते कहा होली सामाजिक सौहार्द्र ता
त्यौहार है