ChhattisgarhMungeliखास-खबर
मुंगेली : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाया जा रहा,महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन| पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकार द्वारा हरा झंडा दिखाकर गाड़ी को रवाना किया

मुंगेली : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाया जा रहा,महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन| पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकार द्वारा हरा झंडा दिखाकर गाड़ी को रवाना किया|
मुंगेली जिला में भी अब हर घर को नल से जल जोड़ने के लिए हमारे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाया जा रहा, महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी घरों को नल से जल जोड़ने के लिए चालू कर दिया गया है| जिसमें हमारे मुंगेली जिला में भी आज जिला पंचायत में मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकार एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी के एवं वसी उल्ला खान सभापति जिला पंचायत मुंगेली के द्वारा हरा झंडा दिखाकर गाड़ी को रवानगी किया अब हमारे मुंगेली जिला में भी हर घर को नल जल मिशन के तहत लाभ मिलेगा।