Other News

बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार एकतरफा प्यार में दीया वारदात को अंजाम

बालोत संवाददाता जितेंद्र दास मानिकपुरी एपी न्यूज कोटेरा खरखारा मार्ग से लगे सड़क के किनारे झाड़ियों के पास परसुली गांव की एक लड़की कुमारी कुलेश्वरी सिवाना की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को बालोद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया आज बालोद जिला कार्यालय में जिला कप्तान एवं एमएल कोटवानी ने आज शाम 5:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी आरोपियों को पेश किया इस वारदात में सिर्फ एक ही आरोपी है जिसको पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है आरोपी हरीशचंद्र निषाद उम्र 20 वर्ष पिता चमन लाल निषाद ग्राम परसोली के ऊपर डौंडीलोहारा थाने में अपराध क्रमांक 76 / 2020 धारा 302 /3 76 भादवी के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस के अनुसार आरोपी हरीशचंद्र निषाद पूर्व से मृतका कुलेश्वरी शिवना से परिचित था उनके बीच बातचीत थी आरोपी लड़की एक तरफा प्यार करता था और कुछ दिनों से पूर्व लड़की की सगाई से काफी आक्रोशित था इस विषय पर आरोपी ने वारदात के दिन लड़की को घुमाने ले जाने के लिए बहाने साथ ले आया और वारदात स्थल पर शराब बीयर पीकर नशे के में संबंध बनाने की जीत किया तथा उस समय दोनों में खींचातानी हुई तथा लड़की ने मना करने पर आरोपी ने गले में पड़े स्कार्फ ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी मौके से अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर आ गया मृतका का मोबाइल भी अपने साथ ले आया है गांव में ही झाड़ियों में ही फेंक दिया कल घटना के बाद जिला कप्तान ने मामले को सुलझा ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई जिसमें निरीक्षक गौरव साहू आरपी यादव आरक्षक रूम लाल सुरेंद्र दुर्योधन पूरण प्रसाद संदीप यादव योगेश पटेल मिथिलेश यादव की भूमिका सराहनीय रहा कल घटना के बाद बालोद जिला पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ट व डीसीपी दिनेश सिन्हा अमर सिदार प्रभारी अजाक थाना पदमा जगत टी आई राजेश यादव निरीक्षक अजीत महोबिया ने वारदात स्थल पर सघन जांच किए थे मामले में बालोद डाक की मदद ली गई मौके पर मिले सुराग वह कुछ तथ्यों से जिला पुलिस कप्तान ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कही थी और वारदात के ही दिन देर रात तक सक्रिय पुलिस ने इस मामले में एक युवक को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया और इस मामले का खुलासा हो गया युवक गांव का ही मृतक लड़की का प्रेमी निकला वारदात करने के तरीके वघटनास्थल पर मृतक को देखकर कल ही बात का अंदेशा हो रहा था कि यह प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है क्योंकि लड़की वारदात स्थल से 12 किलोमीटर दूर गांव परसोली की रहने वाली थी खेरता कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी वह कॉलेज जाने के नाम से कल घर से निकली थी जो देर रात तक वापस नहीं आई थी और घटना के बाद यह सही साबित हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page