
अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीशक्ति को बधाई देते हुए राज्य की बीजेपी नीत सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि आज भी बीजेपी सरकार दिखावे के लिए नारी शक्ति का नाम ले रही है और महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शन भी उनके लिए राजनीतिक स्वार्थ साधने और वोट जुटाने का जरिया भर है।