शराब प्रकरण मामले में बालोद जिले में धरना प्रदर्शन किया गया
जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू सहित जिले के सभी नेता बैठे धरने पर शराब प्रकरण में जिला भाजपा व बालोद पुलिस आमने-सामने भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी थाने के सामने दिया प्रदर्शन बालोद संवाददाता जितेंद्र मानिकपुरी एपी न्यूज़ बालोद पुलिस के द्वारा भाजपा ग्रामीण मंडल के मंत्री व भाजपा कार्यकर्ता परसोदा निवासी भोलाराम साहू उम्र 55 वर्ष के कोठार से शराब बरामद करने व 34 खा का मामला दर्ज करने को लेकर जिला भाजपा की नाराज नेताओं आज सुबह से ही पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आज बालोद थाने के सामने धरने पर बैठ गए वह मामले की जांच के उपरांत कार्रवाई करने को कहा वह पुलिस के द्वारा बेगुनाह भोलाराम साहू को झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप लगाया गया भाजपा नेताओं ने पुलिस से कहा कि भोलाराम साहू का शराब को हाथ नहीं लगाता नहीं सेवन करता है उसको परेशान करने की नियत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह किया गया मामला रहा है इसलिए सूचना करता हुआ गांव वालों से पूछताछ कर आरोप दर्ज किए जाए
लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई को पूरा करते हुए भोलाराम के खिलाफ अवैध रूप से शराब रखने के जुर्म में अबकारी एक्ट 34 के तहत कार्रवाई की है भोलाराम साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस मामले को लेकर आज जिला भाजपा के प्रमुख नेता कृष्णकांत पवार पवन साहू सुरेश देशमुख कमलेश सोनी मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू सुरेश निर्मलकर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता उपाध्याय कल्याण साहू जिला सदस्य कृतिका साहू अजय बाफना सभी जनपद सदस्य सहित अन्य नेता धरने में शामिल थे