जल जीवन मिशन रथ का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


कवर्धा, 08 मार्च 2021। जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का आज कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. डीएफओं श्री दिलराज प्रभाकर, श्री राजेश शुक्ला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का आज शुभांरभ किया गया है। उन्होने बताया कि भारतीय संविधान की 11 वीं अनुसूची के द्वारा से पंचायतों को सौंपे गए कार्यो की सूची में पेयजल व्यवस्था भी पंचायतों के कार्य एवं जिम्मेदारी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्धता की योजना बनाना, नए पेयजल स्त्रोतो का विकास एवं मौजुदा स्त्रोंतो का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालय के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि, नल जल योजना के संचालय के लिए पेयजल समिति का गठन करना है।