कुंडा: केंद्र के मोदी सरकार के तीन कृषि बील के विरोध में कांग्रेस ।।

केंद्र के मोदी सरकार के तीन कृषि बील के विरोध में कांग्रेस ।।
केंद्र के तीन कृषि बील को काला कानून बताकर कांग्रेस ने किया विरोध लगभग 3 माह से चल रहे किसान आंदोलन केंद्र में बैठे भाजपा के मोदी सरकार के कृषि बील को किसानों के लिए बेहद निराशाजनक एवं नुकसानदायक बताया जा रहा है। जिसे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश सरकार एवं उनके समस्त कार्यकारिणी तीन काला कानून मानते हैं एवं इसके विरोध में जगह-जगह पदयात्रा एवं सभा आयोजित कर इसका विरोध कर रहे हैं, इसी कड़ी में विगत दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के प्रतिनिधित्व में विधानसभा 71 पंडरिया के संभाग के सबसे बड़े पशु बाजार दामापुर बाजार से लेकर महली तक पदयात्रा कर कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया। साथ ही साथ दूल्लीपार, मा, कुंडा, खम्हरिया आदि ग्रामों में किसानों का सभा आयोजित कर सभा को भी संबोधित किया एवं मोदी सरकार के कृषि बिल का बिल से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को बताया। उन्होंने शाम 4:00 बजे महली में किसानों का आमसभा आयोजित कर इससे होने वाले समस्त नुकसान बताया इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। उनके साथ सुमित पाल रोमी खनूजा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक, रमाकांत शुक्ला जिला महामंत्री, जलेश्वर राजपूत, उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा, आनंद परवाना, हरचरण सिंह खनूजा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ,अमरजीत सिंह खनूजा वरिष्ठ कांग्रेसी, होरीलाल सिंगरोल, कौशल चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष कुंडा, रवि मेहरा , शिव कुमार चौहान, घनश्याम साहू, श्रीमती सरस्वती गोयल महिला कांग्रेस कमेटी, शुभम चंद्राकर युवा कांग्रेस, श्रीमती सुमति चंद्राकर उपसरपंच कुंडा, जानकी चंद्राकर, अंशु साहू जिला महासचिव युवा कांग्रेस, गंगोत्री योगी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, प्रशांत परिहार,भागवत चंद्राकर, दिलीप साहू,जनाब खान, गोरेलाल साहू, राम चंद्रवंशी, रूपचंद पात्रे हरेन्द्र चंद्राकर आदि लोग अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।।