बोड़ला : नेउरगांव खुर्द में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, परसवारा की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला,मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह


बोड़ला : मंगलवार को नेउरगाव खुर्द में डे क्रिकेट लीग का समापन किया जिसमे मुख्य अतिथि जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी,अध्यक्षता कुमार धुर्वे सरपंच,भाजयूमो मीडिया प्रभारी कुलदीप चंद्रवंशी ,लाला साहू , नरेंद्र वर्मा ,हेमू वर्मा, एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्तिथ थे।वहीं मैच खेलने से पहले श्री अशोक वर्मा शिक्षक दोनों टीमों पसवारा और नेउरगाव खुर्द के बीच सिक्का उछालकर टास कराया जिसमें नेउरगाव खुर्द के टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेकर मैच का शुभारंभ किया। जिसमे पसवारा के टीम सजंय,अजय,विजय,विलास ,लक्की ,दुर्गा इन खिलाडियों के द्वारा 12 ओवर में 137 रन बना पाई.और उस रन को पीछा करते हुए नेउरगाव खुर्द ने 7 ओवर में ही 60 रन में ऑल आउट हो गई. इस प्रकार पसवारा के टिम शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल मैच जीत हासिल कर लिया ।और मैन ऑफ द मैच पसवारा टीम के कप्तान सजंय चंद्रवंशी रहे।नेउरगाव खुर्द किंग इलेवल के द्वारा क्रिकेट का आयोजन किया गया है जिसके आयोजक सदस्य रंजीत मेरावी कप्तान ,विनोद चन्द्रवंशी उपकप्तान, योगेश चन्द्रवंशी अध्यक्ष,रमाडी देव पटेल सचिव, बीरबल पटेल उपाध्यक्ष,गोपाल यादव संचालक, विनय पटेल, लवकेश वर्मा ,गोपाल पटेल, रिंकू चंद्रवंशी, दीपचंद साहू,सोनलाल ,प्रकाश चंद्रवंशी ,संजू वर्मा, एवं समस्त क्रिकेट प्रेमी शामिल रहे।
