कवर्धा लोहारा: लुटेरों को लूट की रकम के साथ लोहारा पुलिस ने किया था गिरफ्तार प्राथी एवम परिजनों द्वारा किया गया लोहारा पुलिस का सम्मान

लुटेरों को लूट की रकम के साथ लोहारा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
प्राथी एवम परिजनों द्वारा किया गया लोहारा पुलिस का सम्मान । दिनांक 21/01/2021 को प्रार्थी नंदकिशोर मानेश्वर पिता स्व0 सदेलाल मानेश्वर निवासी खम्हरिया थाना रेगाखार रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अपने दादा अधनु राम व पडोसी भैया सनुक लाल धुर्वे के साथ जिला सहकारी बैक से धान बिक्री की रकम 64500 रुपये आहरण कर वापस घर जा रहे थे कि धानीखुटा घाट मे दो व्यक्ति मोटर सायकल से आकर डराकर धमकाकर मारपीट कर बैक से निकाले रकम 64500 रूपये और प्रार्थी का मोबाईल लुट कर फरार हो गये रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 16/2021 धारा 341,394,34 भादवि0 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया थाना लोहारा टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे मात्र दो घंटो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगण (1) सोमनाथ पिता मन्नु लाल यादव उम्र 35 साल साकिन भरर थाना रानीतराई जिला दुर्ग छग0 (2) जय प्रकाश दुबे पिता राजकुमार दुबे उम्र 40 साल लोहारा नाका कवर्धा थाना कवर्धा को गिरफतार कर लूट की रकम शत प्रतिशत 64500 रूप्ये को बरामद करने मे सफल हुई थी।
प्रकरण का प्रार्थी गरीब किसान है जिसके साल भर की मेहनत की कमाई धान फसल के रकम को लुट कर ले जाने वाले आरोपियों को लोहारा पुलिस द्वारा सफल कार्यवाही कर लूट की पूरी रकम के साथ पकड़ने एवम वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को भयमुक्त करने पर ग्राम खम्हरिया थाना रेगाखार के ग्रामीणो ,प्राथी एवम उनके परिजनों द्वारा थाना लोहारा का आज साल एवम श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया ।।