ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : भरेली मे जिला स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन


कवर्धा : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत भरेली में व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका लीग मैच 23 ,01, 2021 और सेमी फाइनल और फाइनल 24 01, 2021 को खेला जाना है जिसमे आप सभी टीम सादर आमंत्रित है।
जिसमे प्रथम पुरस्कार 10001 रु व् ट्रॉफी,द्वितीय पुरस्कार 6001 रु व ट्रॉफी,तृतीय पुरस्कार 3001 रु व ट्रॉफी और चतुर्थ पुरस्कार 2001व ट्रॉफी रखा गया है।