एनएसयूआई द्वारा नगर की समस्याओ को लेकर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से की मुलाक़ात


बोड़ला : नगर पंचायत बोडला की समस्याओं को लेकर वार्डवासियों के साथ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाक़ात की गई एनएसयूआई प्रदेश सचिव बंटी खान द्वारा वार्डवासियों के प्रतिनिधि के बनकर मंत्री जी को नगर की समस्या पट्टा,आवास,राशनकार्ड के बारे एवम नगर में विकाश कार्यो को लेकर बताया गया कि पूरे नगर पंचायत में सबसे बड़ी समस्या पट्टा की है जिसके कारण लोगो को आवास नही मिल पा रहा है इसके पूर्व भी नगरवासियो द्वारा कई बार पट्टा की मांग को लेकर मंत्री जी को आवेदन दिया था आज मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि कुछ शुल्क को लेकर जल्द ही पट्टा की प्रकिया को शुरू की जाएगी इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 के लोगो द्वारा वन भूमि में काबिज लोगो द्वारा भी पट्टे की मांग की गई जिस पर मंत्री जी ने कहा कि सभी कलेक्टरेट में बैठकर वनभूमि वाली समस्या को भी समाधान किया जायेगा
इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव बंटी खान पार्षद हरिप्रसाद पार्षद प्रतिनिधि पुरन मानिकपुरी प्रमोद यादव किसन मेरावी यशवन्त कुर्रे एवम समस्त वार्डो के नगरवासी मौजूद थे।
