ChhattisgarhKorbaखास-खबर
कोरबा: सर्व समाज छत्तीसगढ़िया महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश यदुजी का आगमन कोरबा में हुआ ।

कोरबा:१३/०१/२०२१ को सर्व समाज छत्तीसगढ़िया महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश यदुजी का आगमन कोरबा में हुआ ।
जिनका बड़े ही गर्मजोशी के साथ समाजिक कार्यकर्ताओं ने किया। तत्पश्चात उनसे समाजिक गतिविधियों की चर्चा की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारे संगठन में धोबी/बरेठ समाज को उचित सम्मान एवं प्रतिनिधित्व दिया जाएगा तथा संतोष कर्ष जी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष कोरबा को सर्वसमाज छत्तीसगढ़िया महासंघ कोरबा का सह संयोजक बनाया गया।इस अवसर पर सर्वश्री समारु राम बरेठ जी, मिलाप राम बरेठ जी, सदानंद बरेठ जी,गिरधारी बरेठ जी, महेन्द्र निर्मलकर जी सहित अन्य सामाजिक बंधुगण उपस्थित थे