ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
किसान विरोधी बिल को रद करवाने छुईखदान में धरना प्रदर्शन


छुईखदान। छुईखदान में 9 जनवरी कांग्रेस भवन के सामने 4 बजे तक किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार के तीनो किसान विरोधी बिल को निरस्त करने अनुविभागिय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
धरना प्रदर्शन के दौरान सभा में उपस्तिथ कार्यक्रम के संयोजक शिवनंदन दसरिया , जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू , वेद्य शेखुराम वर्मा, पुर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गन्डई धर्मराज ताम्रकार ,डा,सन्तोष मारिया, जगमोहन वर्मा , फत्तु साहू ,गेंदसिह एंव अन्य किसानों ने सम्बोधित किया।