जेवडन प्रीमियर लीग में नेउरगाँव खुर्द ने लहराया पंरचम बरबसपुर को हराकर फाइनल जीता।


कवर्धा : ग्राम पंचायत जेवडन में आयोजित जेवडन प्रीमियर लीग में शुक्रवार के दिन नेउरगाव खुर्द और बरसबपुर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ इस मुकाबले में दोनो टीमो के बीच 20-20 ओवर का मैच खेला गया। जिसमे बरबसपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 112 रन बना का स्कोर बोर्ड पर लगाया वही लक्ष्य का पीछा करते नेउरगाव कि टीम ने मात्र 13.2 खेलकर 6 विकेट की नुकसान पर 114 रन बड़ी आसानी से बनाकर जीत हासिल कर एक बड़े 40000 रु इनाम पर कब्जा भी कर लिया। नेउरगाव खुर्द फाइनल में अपने दमदार और खिलाड़ियों के मजबूत प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल किया नेउरगाव खुर्द की खिलाड़ी रंजीत मेरावी कप्तान,विनोद चन्द्रवंशी उपकप्तान, योगेश चन्द्रवशी, रमाडी देव पटेल,लवकेश वर्मा,प्रकाश चन्द्रवशी,विनय पटेल,बीरबल पटेल,रिंकू चन्द्रवशी,दीपचंद साहू,सोनलाल,गोपाल यादव,संजू चन्द्रवशी,पप्पू पटेल ,गोपाल पटेल, उज्जवल चंद्रवंशीऔर प्रमोद वर्मा जैसे तेज तर्रार क्रिकेट प्लेयर की वजह से इतना बड़ा फाइनल का मुकाबला जितकर में उनकी टीम ने जेवडन प्रीमियर लीग पर अपना परचम लहराया । इस मुकाबले के मैन आफ द मैच योगेश चन्द्रवशी को दिया गया उसके शानदार प्रदर्शन चार ओवर में 17 देकर 3 विकेट लेने पर दिया गया वही रमाड़ी पटेल ने भी अपनी नेउरगाव खुर्द की टीम के लिए फाइनल मुकाबले में 15 गेंद पर 5 छक्का लगाकर 35 रन और लवकेश वर्मा ने 33 गेंद पर 2चौका ओऱ 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाया।
मुख्य अतिथि ने इनाम और पुरस्कार दिया
इस फाइनल मुकाबला को देखने मुख्य अतिथि जनपद सदस्य छेत्र क्रमांक 25 मिथलेश बंजारे,NSUI अध्यक्ष कवर्धा वाल्मीकि वर्मा,युवा कांग्रेस नेता अस्वनी वर्मा,ग्राम पंचायत जेवडन खुर्द के सरपंच अनिल काठले ने फाइनल जितने वाली नेउरगाव की टीम को 40000 रु इनाम और पुरस्कार का वितरण किया।