
एटीके मोहन बागान के बाद मुम्बई सिटी दूसरे नंबर है और उसके एटीके से एक ही अंक कम है। कोच एंटोनियो लोपेज हबास की टीम का डिफेंस मजबूत है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा गोल करने के लिए उसे अपने स्ट्राइकरों को आगे रखना होगा। टीम ने पिछले चार मैचों में केवल तीन ही गोल किए हैं।




