BIG NewsTrending News

Coronavirus: यूपी में अबतक सामने आए 10,536 मामले, 6185 डिस्चार्ज, 275 की मौत

Representational Image
Image Source : PTI

लखनऊ. रविवार को यूपी में कोरोना वायरस के 433 नए मरीज मिले, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10,536 हो गया। इन मामलों में से 6185 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 4076 केस अभी एक्टिव हैं। राज्य में अभीतक 275 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, रविवार को आगर में 16, मेरठ में 18, नोएडा में 20, लखनऊ में 18, कानपुर में 17, गाजियाबाद में 46, जौनपुर में 21, बुलंदशहर में 34, मुजफ्फरनगर में 21 नए कोरोना मरीज सामने आए। बात अगर एक्टिव मामलों की करें तो इस वक्त आगरा में 111, मेरठ में 122, नोएडा में 275, लखनऊ में 122, कानपुर नगर में 184, गाजियाबाद में 167, जौनपुर में 163, बुलंदशहर में 101 और मुजफ्फरनगर में 74 एक्टिव केस है। 

कानपुर की एक गली में मिले 60 लोग कोरोना वायरस संक्रमित 

कानपुर जिले की विद्युत कॉलोनी की एक गली में कोविड-19 संक्रमण के 60 मरीज सामने आए हैं। कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक शुक्ला ने रविवार को बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र में शिव नगर की विद्युत कॉलोनी की एक गली में गत गुरुवार से अब तक 60 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं था।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद के बीमार पड़ने के बाद यह सिलसिला शुरू हुआ था। पार्षद हाल ही में गोरखपुर से कानपुर लौटे थे। तबीयत खराब होने पर उन्होंने जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी से मदद मांगी थी। गत गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में वह और उनका प्रतिनिधि कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे।

शुक्ला ने बताया कि पार्षद और उनके प्रतिनिधि के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके संपर्क में आए लोगों को तलाशने के साथ उनकी कोविड-19 संबंधी जांच भी करायी। देखते ही देखते मात्र चार दिनों के अंदर एक ही गली में 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें करीब 20 महिलाएं भी हैं। घनी आबादी में बनी वह गली मात्र 15 फीट चौड़ी और लगभग 200 मीटर लंबी है।

शुक्ला ने बताया उस गली में रहने वाले ज्यादातर लोग दलित हैं और उनमें से अधिकतर दूध, सब्जी और फल बेचने का काम करते हैं। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनमें से ज्यादातर लोगों में कोविड-19 का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करके आवश्यक प्रोटोकॉल लागू किया गया है। बर्रा थाना अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि विद्युत कॉलोनी की उस गली में रहने वाले लोग बिना मास्क लगाए अक्सर हुजूम में बैठे नजर आते हैं और उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज नहीं रहती। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page