कांग्रेस को झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले 2 विधायकों ने गुजरात में छोड़ी पार्टी

NewsDesk
Gujarat Congress MLAs left party before Rajya Sabha Elections
Image Source : PTI (FILE)

गांधीनगर। राज्यसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गुजरात में कांग्रेस के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक कर्जन से पार्टी के विधायक अक्षय पटेलऔर कपराडा से विधायक जीतू चौधरी ने पार्टी छोड़ दी है। मार्च में भी कांग्रेस के 5 विधायकों ने त्यागपत्र दिया था और अब और 2 विधायकों के पार्टी छोड़ने से गुजरात विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल घटकर 66 रह गया है। राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले पार्टी के लिए यह बड़ा  झटका माना जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों विधायकों का त्यागपत्र मंजूर भी कर लिया है।

चुनाव आयोग ने हाल ही में 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन 18 सीटों में 4 राज्यसभा सीटें गुजरात की भी हैं। चुनाव की तारीख 19 जून घोषित की गई है। आपको बता दें कि इन 18 राज्यसभा सीटों में आंध्र प्रदेश के 4 सीटें, गुजरात की 4 सीटें, मध्य प्रदेश की 3 सीटें, झारखंड की 2 सीटे, मणिपुर की एक सीट, मेघालय की एक सीट और राजस्थान की 3 सीटें शामिल हैं।

गुजरात विधानसभा में मौजूदा संख्याबल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अब 4 राज्यसभा सीटों में से 1 सीट पर तो आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन 2 विधायकों के त्यागपत्र से दूसरी सीट पर अब उसके लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा के लिए 2 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है लेकिन पार्टी ने नरहरि अमीन के तौर पर तीसरा प्रत्याशी भी मैदान में उतारा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुलगाम में आतंकियों ने खुलेआम कार से की फायरिंग, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, 1 नागरिक घायल

Jammu Kashmir Image Source : AP जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। राज्य के कुलगाम के यारीपोरा इलाके में आज आतंकियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। आतं​की एक वाहन में बैठकर आए थे। घटनास्थल पर पहुंच कर आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर […]

You May Like

You cannot copy content of this page