दिल्ली में 8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल, सरकार ने दी इजाजत


Image Source : AP
नई दिल्ली. दिल्ली शहर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने शहर में 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी।
Delhi: Government has allowed reopening of religious places from June 8, visuals from outside Sacred Heart Cathedral and Sri Bangla Sahib Gurudwara. pic.twitter.com/ZVC2S0y7wZ
— ANI (@ANI) May 31, 2020
दिल्ली से सामने आए 1295 नए मरीज
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1,295 नए मामले सामने आए। इसके बाद जानलेवा विषाणु का शिकार लोगों की संख्या बढ़कर 19,844 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या भी 473 पहुंच गई। इससे पहले 30 मई को एक दिन में सबसे अधिक 1,163 मामले रिकॉर्ड किए गए थे।
दिल्ली में यह पहली बार है, जब कोविड-19 के 1200 या इससे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 473 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 19,844 हो गए। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के मामले 18,549 थे और मृतकों की संख्या 416 थी।