स्वच्छ भारत मिशन अब गांव में भी मूर्त रूप लेने लगा कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवडन खुर्द में


स्वच्छ भारत मिशन अब गांव में भी मूर्त रूप लेने लगा है।
ग्राम पंचायत जेवडन खुर्द में सूखा हुआ गीला कचरा के निष्पादन के लिए सेग्रिगेसन् सेड का निर्माण कराया गया।
प्लास्टिक हटाओ ,बीमारी भगाओ स्लोगन के साथ सेगरिग्रेशन शेड निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। आने वाले दिनों में इसका लाभ ग्रामीणों को जरूर मिलेगा।
कवर्धा। कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवडन खुर्द में 5.58 लाख की लागत से सेग्रिगेशन शेड निर्माण कराया गया, जो अब बनकर पूरी तरह तैयार है। एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत गांव-गांव पंचायतों में शेड का निर्माण मनरेगा के तहत कराया जा रहा है। ताकि गांव भी साफ और स्वच्छ बना रहे सेड का उपयोग सूखा बाद गीला कचरा को रखने के लिए किया गया। घर से निकलने वाली सूखा बाद गीला कचरा को ग्रामीण इधर-उधर फेंक देते हैं।
इसके चलते गांव चारों तरफ कचरे का ढेर दिखाई देता है, लेकिन अब सेग्रीगेसन् सेड के निर्माण से सूखा ,गीला कचरा का निष्पादन हो सकेगा । यानी अब गांव भी स्वच्छ व सुंदर होगा इससे गांव स्मार्ट सिटी जैसे दिख रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच अनिल काठले ने बताया कि सेग्रिगेशन सेड निर्माण 5.58 लाख रुपए की लागत से कराया गया है, ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा इसमें सूखा कचरा गीला कचरा रखने का अलग-अलग खंड बनाया गया है, जिसका निष्पादन कर कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा सेग्रीगेसन सेड के निर्माण से अब गांव में भी स्वच्छ भारत मिशन साकार होगा। सरपंच की इस पहल से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

