BIG NewsTrending News
News Ad Slider
गौतमबुद्धनगर में Coronavirus के 9 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 387 हुई


Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE
नोएडा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 9 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दोहरे ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 387 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
जिले में 28 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, अबतक 290 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी गौतमबुद्धनगर में 91 एक्टिव केस हैं। जबकि कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को गौतमबुद्धनगर में 11 नए मामले सामने आए थे। जबकि 9 लोगों डिस्चार्ज किया गया था।
