मड़मड़ा/छांटा हाफ नदी मां लक्ष्मी की विसर्जन


मड़मड़ा/छांटा। दीपावली के अवसर पर पूजा पंडालों में स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं का श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया।

नीव रॉयल माँ लक्ष्मी उत्सव समिति बजरंगबली चौक,शिवम् लक्ष्मी उत्सव समिति, शिव मंदिर चौक,मां लक्ष्मी रानी दुर्गावती बाजार चौक उत्साहित युवक डीजे पर थिरकते रहे और गुलाल उड़ा जयकार लगाते रहे। ग्राम मड़मड़ा में स्थित मां लक्ष्मी की बुधवार प्रतिमाएं विसर्जित की गई।
जबकि शिव (मूर्ति) घाट में मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। रिक्शा पर सज-धज कर निकलीं मां लक्ष्मी की झांकियों का दर्शन करने के लिए जायसवाल समुदायिक भवन, मां महामाया, स्व. श्री फूलचंद पटेल, नागा बाबा अधिकांश मार्गों पर श्रद्धालु जमे रहे।

राधे जयसवाल उपसरपंच जिला महासचिव कांग्रेस कवर्धा जितेंद्र मानिकपुरी कोटवार, रोहित ठाकुर , पालेश यादव, रमेश ठाकुर , संतोष निर्मलकर ,
नीव रॉयल माँ लछ्मी उत्सव समिति बजरंगबली चौक लोकेश संरक्षक, हेमंत अध्यक्ष, पिंटू सचिव, विजय, डेनिश, आसुतोष, अविनाश, रूपेश, सुनील, बल्ला, शिव भजन, उदय ग्राम के प्रमुख जन ग्रामवासी सम्मिलित रहे ।