रायगढ़। ऑनलाईन आवेदन के आधार पर प्राप्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष/एम.पी.डब्ल्यू. (पुरूष)के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र सूची में दावा-आपत्ति उपरांत दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं अंतिम मेरिट सूची तथा चयन/प्रतीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं जिले के वेबसाईटwww.raigarh.gov.in तथा विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में अपलोड किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये उक्त वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।
Related Articles
Check Also
Close
-
आईजीकेवी के अधीन केवीके के कर्मचारियों के साथ भेदभाव26th May 2025



