

कीपुर सीट पर अबतक जो मतगणना हुई है उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नबीन नितिन सबसे आगे हैं और उन्हें अबतक 8419 वोट मिल चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के लव सिन्हां हैं जिन्हें 2102 वोट प्राप्त हुए हैं। पुष्पम प्रिया को अबतक सिर्फ 502 वोट ही मिल पाए हैं।
